सिरसागंज: करहल रोड पर लोडर पलटने से 2 लोगों की मौत, 10 से ज्यादा लोग घायल, गमी में शामिल होकर लौटते समय पहिया निकलने से हुआ हादसा
फिरोजाबाद के सिरसागंज क्षेत्र में करहल रोड पर गमी में शामिल होकर लौट रहे लोगों से भरा एक लोडर वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया। हादसे में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि 10 से ज्यादा लोग घायल हो गये. घायलों को इलाज के लिए सिरसागंज सीएचसी और फिरोजाबाद के मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।