हमीरपुर मौदहा ,जिला मुख्यालय के मार्गों में घने कोहरे व ठिठुरन से लोगों की मुश्किलें बढ़ी हैं । यह तस्वीरें मौदहा क़स्बा व जिला मुख्यालय के मार्गों की है। घने कोहरे से वाहनों की रोशनी माध्यम दीख रही है । वाहन रेंगते दिख रहे हैं। जलते गैर सरकारी अलाव राहगीरों का सहारा बने हैं ।यह स्थिति शनिवार को सात बजे की है।