अल्मोड़ा: एचएनबी स्टेडियम अल्मोड़ा में स्वच्छता ही सेवा अभियान का शुभारंभ, मेयर ने कार्मिकों को दिलाई स्वच्छता की शपथ
Almora, Almora | Sep 17, 2025 हेमवती नंदन बहुगुणा स्पोर्ट्स स्टेडियम में बुधवार को स्वच्छता ही सेवा-2025 अभियान का शुभारंभ हो गया है। कार्यक्रम के दौरान मेयर अजय वर्मा ने मौजूद कार्मिकों, नागरिकों एवं खिलाड़ियों को स्वच्छता की शपथ दिलाई। सीडीओ रामजी शरण शर्मा ने कहा कि “स्वच्छ भारत श्रेष्ठ भारत की संकल्पना को तभी साकार किया जा सकता है जब इसे हम सब मिलकर एक जन आंदोलन के रूप में आगे बढ़ाएं।