खूंटी: रेवा ग्राउंड में केसीए लिटिल स्टार ने 73 रनों से मैच जीता
Khunti, Khunti | Nov 9, 2025 रेवा ग्राउंड में केसीए लिटिल स्टार ने 73 रनों से जीता मैच खूंटी जिला क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वावधान में आयोजित बी डिवीजन क्रिकेट टूर्नामेंट के तीसरे मुकाबले में रविवार को केसीए लिटिल स्टार की टीम ने पीपीसी को 73 रनों से हराकर शानदार जीत दर्ज की।