बांका: केहनीचक गांव में साइबर फ्रॉड ने एएनएम के खाते से ₹36900 उड़ाए, मामला थाने में दर्ज
Banka, Banka | Sep 16, 2025 केहनीचक गांव के एएनएम तनुजा कुमारी के खाते से साइबर फ्रॉड ने बाढ़ राहत कोष का सहायता राशि भेजने का सब्जबाग दिखाकर आईडी और पासवर्ड मांग कर 36900 उड़ा दिया। घटना के बाद जब मोबाइल पर पैसे निकासी का मैसेज आया तो पीड़ित एएनएम तनुजा कुमारी मंगलवार की दोपहर बाद 2:00 बजे थाना पहुंचकर दो अलग-अलग मोबाइल नंबर के विरुद्ध शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस जांच पड़ताल कर रही है।