अनूपगढ़: घग्घर नदी में पानी बढ़ने से गाँव के लोग बीएसएम से सुरक्षित स्थानों पर जाने लगे
अनूपगढ़ क्षेत्र में घग्घर नदी के पानी से जहां फसले खराब हो गई है वहीं अब लोग भी काफी प्रभावित होने लगे हैं। गांव एक बीएसएम से ग्रामीण अब घग्घर नदी के पानी से बचाव के लिए सुरक्षित स्थानों पर जाने लगे हैं। ग्रामीणों से आज रविवार शाम 5 बजे मिली जानकारी के अनुसार ग्रामीण अब गांव को छोड़कर सुरक्षित ढाणियों में जा रहे हैं ताकि किसी भी तरह की जान माल का नुकसान न हो।