आलोट: गुरु नानक जयंती और मंडी शेड भरने के कारण कृषि उपज मंडी में दो दिन नीलामी कार्य बंद रहेगा
Alot, Ratlam | Nov 3, 2025 बारीश का मौसम होने और मण्डी प्रांगण में सभी नीलामी शेड पर किसानों के माल की ट्रेक्टर-ट्राली, वाहन लगने से सभी शेड फूल हो गये हैं।साथ ही मंडी गेट के बाहर से किसानों के ट्रेक्टर-ट्राली एवं वाहनो की लंबी-लंबी कतारे लग गयी जिससे क्षेत्र में जाम की स्थिति भी निर्मित हो रही जिसके कारण कृषि उपज मंडी परिसर में 4.11.2025 और 5.11.2025 को नीलामी कार्य बंद रहेगा।