कैलारस: ब्रजगड़ी रोड पर भीषण सड़क हादसे में हरेंद्र की मौत, एक घायल, कैलारस अस्पताल में हुआ पोस्टमार्टम
कैलारस अस्पताल पर दिनांक 21 नवंबर को सुबह 9:00 से लेकर 11:00 तक एक पोस्टमार्टम हुआ। जानकारी के अनुसार मामला ब्रजगड़ी रोड पर भीषण सड़क हादसे का था। जिसमे एक युवक की मौके पर मौत हुई थी। वही दूसरा गंभीर घायल था। मृतक हरेंद्र और लालू सिकरवार का कैलारस अस्पताल पर पोस्टमार्टम हुआ। वहीं गंभीर घायल अजय उर्फ़ बेटू को कैलारस अस्पताल से जिला मुरैना रेफर किया गया है।