रजौन प्रखंड अंतर्गत तिलकपुर पंचायत के नीमा गांव में माघ मास के अवसर पर काली मंदिर में स्थापित मां काली का पट खुलते ही रविवार से तीन दिवसीय मेला धूमधाम से शुरू हो गया । पट खुलने के साथ ही भक्तों ने माता के दर्शन कर परंपरा के अनुसार पूजा-अर्चना की और आशीर्वाद प्राप्त किया ।