मानपुर: भरेबा के डोगरी टोला निवासी सत्तू उर्फ रमाकांत तिवारी की वाहन दुर्घटना में मृत्यु, चालक पर केस दर्ज
Manpur, Umaria | Oct 9, 2025 ग्राम भरेबा मे बीते 14 जून को डोगरी टोला निवासी सत्तू उर्फ रमाकांत तिवारी के साथ आरोपी वाहन चालक द्वारा लापरवाही पूर्वक और तेज रफ्तार वाहन चलाते हुए एक्सीडेंट कर दिया था जिससे उसकी मौत हो गई थी।मामले की रिपोर्ट पर जांच उपरान्त थाना इंदवार पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी वाहन चालक प्रेमलाल सेन निवासी ग्राम भरेबा के विरुद्ध धारा 106(1)BNS के तहत मामला दर्ज है