हिसार: हिसार एयरपोर्ट पर कार्गो टर्मिनल बनेगा, अहमदाबाद-जम्मू फ्लाइट जल्द शुरू, 21 को एयर शो में दिखेंगे सूर्य किरण के करतब
Hisar, Hissar | Sep 16, 2025 हिसार हवाई अड्डे पर कारगो टर्मिनल बनाया जाएगा, जो यात्री टर्मिनल के पास होगा और टर्मिनल की एंट्री पुराने बरवाला रोड से होगी। हिसार एयरपोर्ट डायरेक्टर मुकेश यादव ने बताया कि जल्द ही जम्मू और अहमदाबाद के लिए भी फ्लाइट सेवाएं शुरू हो सकती हैं।