बज्जू: बज्जु क्षेत्र में फसल खरीद वर्ष 2025 की गिरदावरी के लिए कार्रवाई शुरू, राज्य सरकार ने जारी किए आदेश
Bajju, Bikaner | Sep 15, 2025 राज्य सरकार की ओर से जारी आदेशानुसार फसल खरीद वर्ष 2025 की ऑनलाइन गिरदावरी कार्रवाई एक अगस्त से शुरू हो चुकी है। तहसील बज्जू में यह कार्य राजस्व पटवारियों एवं नियुक्त संविदाकर्मियों के माध्यम से संचालित किया जा रहा है। तहसीलदार मदनसिंह यादव ने बताया कि किसान स्वयं भी मोबाइल से राज किसान गिरदावरी ऐप डाउनलोड कर लॉगिन कर सकते हैं।