दरियापुर: सीमा पर शहीद हुए आर्मी जवान, दरियापुर थाना क्षेत्र के बनवारीपुर के थे निवासी, परिजनों में मचा कोहराम
सोमवार को सुबह11बजे पठानकोट बॉडर स्थित आर्मी कैंप से एक मनहूस सूचना मिली जिसमें बनवारीपुर गांव निवासी रवितोष कुमार 32वर्ष पिता जयनाथ राय शहीद हो गए।सूचना आग की तरह फैल गईं और लोगों की हुजूम मृतक जवान के घर उमड़ पड़ी।वैसे मौत की वजह सामने नहीं आ पाया है।सूचना मिलते ही मृतक के पिता और अन्य स्वजन वहां के लिए रवाना हो गए।जवान 15रोज पूर्व ही गांव से अपने पोस्ट पर