महागामा: उर्जानगर में दो दिवसीय डांडिया नाइट का समापन, आदर्श आनंद रहे आकर्षण
Mahagama, Godda | Sep 25, 2025 महागामा प्रखंड के उर्जानगर में निर्त्या डांस एकेडमी व जिल्ला टॉप द्वारा आयोजित दो दिवसीय डांडिया नाइट कार्यक्रम का गुरुवार रात सफल समापन हुआ। नवरात्र के पावन अवसर पर आयोजित इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में स्थानीय लोग, महिलाएं और युवा पारंपरिक परिधानों में शामिल हुए और गरबे की ताल पर देर रात तक झूमते रहे। कार्यक्रम के मुख्य आकर्षण लोकप्रिय कलाकार आदर्श आनंद