शाजापुर: श्री द्वारकाधीश ओम शांति गौशाला भीलवाडिया में गोपाष्टमी पर कार्यक्रम, गौ माता की हुई पूजा
शाजापुर के पास एबी रोड स्थित श्री द्वारकाधीश ओम शांति गौशाला भीलवाडिया में आज गोपाष्टमी का पर्व विधि विधान से मनाते हुए महाआरती का एवं महाप्रसाद का आयोजन किया गया ।जिसमें विभिन्न अखाड़ों के संत ,कथा व्यास एवं आसपास के भक्त मंडल बड़ी संख्या में उपस्थित रहे ।जिसमें गौ माता कि महाआरती का आयोजन किया गया आरती पश्चात गौ माता को पंच भोग लगाया गया