हुज़ूर: पांडेन टोला में बाइकर्स गैंग ने सरेराह महिला की चेन लूटी, वारदात में नकाबपोश युवती भी शामिल
सिटी कोतवाली के पांडेन टोला इलाके में सोमवार दोपहर उस वक्त हड़कंप मच गया जब बदमाश दिन दहाड़े एक बुजुर्ग महिला की सोने की चैन तोड़कर फरार हो गए। बदमाशों के साथ बाइक पर एक नकाब पोस युवती भी थी। घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और नाकेबंदी की लेकिन बदमाशों का कोई पता नहीं चला। घटना दोपहर करीब 2:00 बजे की बताई जा रही है।