रसड़ा कोतवाल पर कुरेम गांव के विजय बहादुर सिंह ने गंभीर आरोप लगाया है। बताया कि रसड़ा कोतवाल ने उन्हें थाने पर बुलाकर सार्वजनिक रूप से धमकी दिया है कि तुम्हारी ठकुरई भुलावा दूंगा। जिसके कारण सहमे विजय बहादुर ने रविवार को 11 बजे एक वीडियो जारी कर योगी सरकार से कार्रवाई और न्याय की मांग किया है। बताया कि गांव के शिव मंदिर और आसपास के सार्वजनिक भूमि पर गांव के