दुर्गुकोंदल: कोड़ेकुर्से में दो बाइक सवार आपस में टकराए, दो की हुई मौत
दुर्गुकोंदल ब्लाक अंतर्गत कोड़ेकुर्से थाना क्षेत्र में दो बाइक आपस में आमने-सामने टकरा गए।इसमें दो लोगों की मौत हो गई है।वही एक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया है। जानकारी के अनुसार घटना कोंडरुंज और कोड़ेकुर्सी के बीच हुआ है। जिसमे दो युवक का मौत हो गया है।