नीमच जिले की रामपुरा तहसील के देवरान में लंबे समय से रुका हुआ बाईपास निर्माण अब पूरा हो गया है। एसडीएम मनासा किरण आंजना ने बताया कि तहसीलदार मृगेन्द्र सिसोंदिया, राजस्व निरीक्षक अनुराग पाटीदार, पटवारी राहुल पंचारिया, पीडब्ल्यूडी के एसडीओ नीरज अमलावर और पुलिस टीम की सक्रियता से लगभग दो माह से बंद पड़ा बाईपास मार्ग सुलह के बाद फिर शुरू हुआ और अब पूर्ण रूप से त