सतना रेल्वे कॉलोनी में रेल अधिकारीयो की प्रताडना से तंग आकर कर्मचारी सुरेश कुशवाहा ने जहर खा लिया जिसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है । पीड़ित सुरेश ने बताया कि आपरेशन के बाद वापस नौकरी ज्वाइनिंग देने के नाम पर PWI रेल अधिकारी AP सिंह व मुकेश मिश्रा पैसे मांग रहे थे । 4 माह से नौकरी से बाहर सुरेश मानसिक तनाव में आकर यह आत्मघाती कदम उठाया है ।