रामनगर: ढिकुली क्षेत्र में बंजी जमपिंग साइट को प्राधिकरण से नक्शा पास नहीं करने पर किया गया सील
ढिकुली क्षेत्र में सैलानियों के लिए बनी बंजी जमपिंग साइट को प्राधिकरण से नक्शा पास नहीं करने पर सील किया गया है प्राधिकरण के जेई रोहित बिष्ट ने दिन शनिवार को 1 बजे जानकारी देकर बताया प्राधिकरण से बिना नक्शा पास कराये बंजी जंपिंग साइट का निर्माण किया गया था, उन्होंने कहा बिना नक्शा पास कराए बंजी जंपिंग साइट का संचालन किया जा रहा था जिस कारण इसको सील किया है।