पूगल थाना क्षेत्र के भानीपुरा स्थित क्लीनमैक्स सोलर प्लांट से सोलर उपकरण चोरी होने का मामला सामने आया है। इस संबंध में राठौड़ सिक्योरिटी एजेंसी के सुपरवाइजर अजित सिंह ने थाने में लिखित रिपोर्ट देकर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है। रिपोर्ट के अनुसार सुपरवाइजर अजित सिंह स्टाफ के साथ गश्त पर थे। इसी दौरान उन्होंने सोलर प्लांट से पिकअप जाती दिखी।