जबलपुर: अहिंसा चौंक में अमीरों को खटक रहे गरीबों के ठेले, क्षेत्रीय विधायक से मांगी मदद तो मिल गई सलाह !! #jansamasya
विजय नगर अहिंसा चौंक पर स्थित चौपाटी में कुछ दुकानदार इन दिनों खासे परेशान हैं इनकी परेशानी की वजह चौपाटी के ठीक पीछे स्थित एक मकान और कमर्शियल कॉम्प्लेक्स के मालिक हैं विजय नगर अहिंसा चौंक पर स्थित चौपाटी में अपने ठेले लगा कर रोज कमाने खाने वाले शिव चौरसिया सहित अन्य चार दुकानदारों ने बताया कि उनकी ये दुकानें लगभग 25 साल से इसी स्थान पर लगाई जा रही है, शिव