मझोली: ग्राम देवरी आमगवां के भाटिया टोला में उल्टी-दस्त का प्रकोप, प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की टीम पहुंची
ग्राम देवरी अमगवा के भाटिया टोला में उल्टी दस्त का प्रकोप होने के बाद आप प्रशासन की टीम में जांच के लिए पहुंची है। बी एम ओ ने सोमवार दोपहर 12:00 बजे बताया कि भाटिया टोला में ग्रामीणों के स्वास्थ्य की जांच कराई जा रही है साथ ही इलाके में दो हैंडपंप है जिसे खराब पानी आने की बात भी सामने आ रही है प्रशासन की टीम मौके पर जांच कर रही है। हालात ठीक हैं।