नोवामुंडी संवाददाता,11 दिसम्वर: नोवामुंडी प्रखंड के बाली झरन ग्राम पंचायत की वार्ड सदस्य कुमारी ज्योति ने गुरूवार को मानवता की मिसाल पेश करते हुए एक ऐसे बालक की मदद की, जो दिमागी रूप से कमजोर होने के साथ-साथ नग्न अवस्था में सड़क पर ठंड से काँप रहा था। कड़ाके की ठंड में बच्चे की जान पर बन आई देखकर कुमारी ज्योति ने बिना देर किए अपने निजी पैसों से उसके लिए गर