सिल्ली: लोधमु लोसेरा पथ का शिलान्यास किया गया
Silli, Ranchi | Nov 24, 2025 आज सोमवार को शाम 4:30 बजे सिल्ली प्रखंड अंतर्गत लोधमु लोसेरा पथ का शिलान्यास सिल्ली विधायक अमित कुमार महतो के द्वारा किया गया । इस दौरान मौके पर ग्रामीणों के द्वारा विधायक का पारंपरिक रीति रिवाज के साथ स्वागत किया गया । साथ ही मौके पर विधायक ने कहा कि इस पाठ के निर्माण हो जाने से लोगों को आवागमन करने में काफी सुविधा होगी साथ ही सिल्ली का विकास होगा। इस मौके