गुण्डरदेही: कांदुल में झोलाछाप डॉक्टर के पाइल्स इलाज से बिगड़ी व्यक्ति की तबीयत, इलाज के दौरान हुई मौत, एफआईआर दर्ज
अर्जुन्दा थाना क्षेत्र से पाइल्स का इलाज करा रहे एक 40 वर्षिय शख्स की मौत का मामला सामने आया है,मौत के बाद परिजनों ने पाइल्स का इलाज करने वाले डॉक्टर पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए अर्जुन्दा थाना में FIR दर्ज कराया है,दरअसल मोहला मानपुर जिले में रहने वाले सुभाष जनबन्धु नामक व्यक्ति पाइल्स का इलाज कराने अर्जुन्दा थाना क्षेत्र के कांदुल पहुंचे थे,