असदुद्दीन ओवैसी इतने बड़े हमदर्द है मुसलमान के तो वह इतने बड़े बैरिस्टर है कि वह काफी अच्छे मुकदमे लड़ सकते हैं लेकिन आज तक उन्होंने किसी गरीब मुसलमान का मुकदमा नहीं लड़ा अगर वह शरजील इमाम और उमर खालिद पर बोलते है उत्पीड़न पर बोलते है आज तक मै पूछना चाहता हूं इन्होंने अपना वकालत नामा क्यों नहीं लगाया असदुद्दीन ओवैसी मुसलमान के इतने बड़े हमदर्द बनते हैं।