लाडनूं: खानपुर अंडरपास में भरे पानी ने एक व्यक्ति की ली जान, स्कॉर्पियो में फंसे चालक की हुई मौत, ग्रामीणों में आक्रोश
लाडनूं तहसील के खानपुर गांव के पास स्थित रेलवे अंडरपास में एक दर्दनाक हादसा हो गया। अंडरपास में भर पानी के बीच एक स्कॉर्पियो गाड़ी फसने से चालक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गयी। मृतक की पहचान पदमपुरा निवासी धनपत घिंटाला के रूप में हुई। मामले की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची एवं घटना की जानकारी ली। घटना को लेकर ग्रामीणों में आक्रोश रहा।