हनुमानगढ़: आग लगने से पराली से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली जलकर हुई राख, जंक्शन की खूंजा में विद्युत तारों की चपेट में आई ट्रैक्टर ट्रॉली
हनुमानगढ़ जंक्शन की नई खूंजा में रविवार को पराली से भरी ट्रैक्टर-ट्राली में आग लगने से पराली और ट्रैक्टर-ट्राली जलकर राख हो गई। आगजनी ट्रॉली में ओवरलोड भरी हुई पराली के कारण हुई। ओवरलोड ट्रॉली ऊपर से गुजर रही विद्युत तारों की चपेट में आ गई जिससे आग लग गई और थोड़ी ही देर में आग ने विकराल रूप धारण कर लिया।