बनखेड़ी: 12 जनवरी से चल रहे कृषि रथ का कारवां ग्राम पंचायत देवरी से शुरू होकर गुरुवार दोपहर 3 बजे के लगभग ग्राम पंचायत चाँदोन एवं करपा पहुंचा ।इस दौरान किसानों को आधुनिक खेती की विधियाँ, फसल विविधीकरण, प्राकृतिक खेती और केंद्र व राज्य सरकार की योजनाओं की जानकारी दी जा रही है । ग्राम पंचायत चाँदोन में इसी बीच होशंगाबाद सांसद दर्शन सिंह चौधरी उपस्थित हुए । सांस