झुंझुनू: झुंझुनू में डाबडी बड़ौदा गांव से भोड़की की ओर जा रही स्कार्पियो गाड़ी में अचानक लगी आग, नहीं हुई कोई जनहानि
शुक्रवार को झुंझुनू के डाबडी बलोदा गांव से भोड़की की ओर जा रही एक स्कॉर्पियो गाड़ी में अचानक से आग लग गई गाड़ी कुमावास और देलसर के बीच पहुंची थी के बोनट से धुआं निकलने लगा ड्राइवर अनवर ने तुरंत गाड़ी रोकने की कोशिश की लेकिन तब तक इंजन से आग़ की लपटे उठने लगी घटना शुक्रवार दोपहर 12:00 के आसपास की बताई जा रही है आग लगने का वीडियो हो रहा है जमकर वायरल