मारवाड़ जंक्शन: मारवाड़ जंक्शन आउवा रोड पर श्याम मित्र मंडल के तत्वाधान में मनाया गया खाटू श्याम भगवान का जन्म दिवस, बाटी गई मिठाइयां
मारवाड़ जंक्शन आउवा रोड पर श्याम मित्र मंडल के तत्वाधान में भगवान खाटू श्याम का जन्म दिवस मनाया गया सैकड़ों की तादात में स्थानीय नगर वासी एवं ग्रामीण भी सम्मलित हुए ,भगवान खाटू श्याम के जन्मदिवस पर केक काटकर लड्डू का भोग लगाकर खाटू श्याम भगवान के जयकारे लगाये गए और जमकर आतिशबाजी की गई।