कुकड़ू: तिरुलडीह में झुंड से बिछड़ा जंगली हाथी पहुंचा, ग्रामीणों में भय का माहौल
कुकड़ू प्रखंड तिरूलडीह में रविवार शाम करीब सात बजे झुंड से बिछड़ा हुआ एक जंगली हाथी पहुंच गया. तिरुलडीह फुटबॉल मैदान के बगल में काजू बागान में है. गांव में हाथी आने से ग्रामीण काफी भयभीत हैं. वही मिलनचोक -कुकड़ू मार्ग में आने जाने वाले लोगों में डर सता रहा है. ग्रामीणों ने बताया कि ग्रामीण शाम को मिलनचोक -कुकड़ू मार्ग से काम कर आना जाना करता है.