नीमडीह: चांडिल में बड़ा रेल हादसा, मालगाड़ी बेपटरी होकर दूसरी से टकराई, रेल परिचालन बाधित
आद्रा रेल मंडल के चांडिल स्टेशन से महज दो सौ मीटर की दूर नीमडीह थाना क्षेत्र के पितकी - उगडीह के पास बीते रात करीब तीन बजे बड़ा रेल हादसा हो गया. सुबह करीब 3 बजे के करीब चांडिल की और से आद्रा की ओर जा रही आयरन लदी मालगाड़ी चांडिल स्टेशन पार करने के बाद पितकी फाटक से पहले डाउन लाइन पर पटरी से उतर गई.