लाडपुरा: त्योहारों पर यात्रियों के लिए तोहफ़ा, वडोदरा–गोरखपुर–वडोदरा के बीच शुरू हुई साप्ताहिक विशेष ट्रेन सेवा
Ladpura, Kota | Sep 15, 2025 त्योहारों पर यात्रियों को तोहफ़ा : वडोदरा–गोरखपुर–वडोदरा के बीच साप्ताहिक विशेष ट्रेन सेवा शुरू कोटा। त्योहारी सीज़न में यात्रियों की सुविधा और अतिरिक्त भीड़ को देखते हुए रेलवे प्रशासन ने वडोदरा–गोरखपुर–वडोदरा के बीच विशेष साप्ताहिक ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। यह गाड़ी कोटा मंडल के कोटा, गंगापुर सिटी और भरतपुर स्टेशनों से होकर गुज़रेगी।