केरसई: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के 100 वर्ष पूरे होने पर किनकेल में स्वयंसेवकों ने निकाली पथ संचलन
Kersai, Simdega | Sep 28, 2025 राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के 100 वर्ष पूरा होने पर रविवार को 12:00 किनकेल स्थित करंगागुड़ी शिव धाम में पथ संचलन किया गया ।कार्यक्रम मे विश्व हिंदू परिषद के जिलाध्यक्ष कौशल राज सिंह देव उपस्थित हुए जहा पर उन्होंने लोगो आरएसएस की स्थापना उद्देश्य एवं अबतक किये कार्यो के बारे में जानकारी दी।मौके पर लोगो की भीड़ उमड़ी।