ढटवाल: दिव्यांगजनों के लिए 'हिम बस कार्ड' की अनिवार्यता का निर्णय तुरंत वापस लेने की मांग की: दिव्यांग राजन कुमार
हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा 27 अक्टूबर 2025 को जारी अधिसूचना के तहत दिव्यांगजनों को निःशुल्क यात्रा सुविधा प्राप्त करने हेतु “हिम बस कार्ड” बनवाना अनिवार्य किया गया है। इस निर्णय का प्रदेशभर के दिव्यांगजनों, सामाजिक संगठनों तथा हिमाचल प्रदेश व्हीलचेयर क्रिकेट टीम ने कड़ा विरोध किया है।