महुआडांड़: वन विभाग ने 48 घंटे की मशक्कत के बाद झुंड से भटके जंगली हाथी को नबारेसार वन क्षेत्र में सुरक्षित पहुंचाया
झुंड से भटके एक जवान जंगली हाथी को 48 घंटे की कड़ी मस्कतो के बाद वन विभाग की टीम ने बारेसार वन क्षेत्र में सुरक्षित पहुंचाया शनिवार की रात 8:00 बजे के करीब। मामले पर वनपाल परमजीत तिवारी ने बताया कि हाथी अपनी झुंड से विगत तीन दिन पहले भटक गया था जो आज अहले सुबह 5:00 के करीब बारेसार पहुंचा जिसे 15 घंटे की कड़ी मस्कतों के बाद सुरक्षित वन क्षेत्र में छोड़ा गया।