रविवार को 1 बजे लगभग वन परिक्षेत्र जैतहरी के धानगाव बीट में तीन हाथियों का विचरण दर्ज किया गया। ग्राम चोई (आरएफ 336) क्षेत्र में हाथियों की मौजूदगी के दौरान भूलूआन टोला निवासी छंगु गोंड के एक मकान को क्षति पहुंची है। वन विभाग ने मौके पर पहुंचकर निगरानी बढ़ा दी है और ग्रामीणों से सतर्क रहने की अपील की है।