अवैध क्वार्ट्ज पत्थर परिवहन पर कार्रवाई, सरोदा थाना पुलिस ने डम्पर किया डिटेन जिले में अवैध खनन, भंडारण व परिवहन पर अंकुश लगाने के लिए चलाए जा रहे “ऑपरेशन पृथ्वी” के तहत पुलिस थाना सरोदा ने बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने अवैध क्वार्ट्ज पत्थर का परिवहन करते हुए एक डम्पर को डिटेन किया है। पुलिस अधीक्षक मनीष कुमार (IPS) के आदेशानुसार तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक