कटघोरा: रेत से भरा ट्रैक्टर पलटा, ड्राइवर और हेल्पर दब गए
Katghora, Korba | Oct 18, 2025 बीते शुक्रवार को जिले के बांकी मोंगरा वार्ड क्रमांक 1 के पास पुरेना टर्निंग में रेत से भरा ट्रैक्टर पलट गया। हादसे में ड्राइवर और हेल्पर गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों को स्थानीय लोगों की मदद से जेसीबी मशीन बुलाकर बाहर निकाला गया और तत्काल कटघोरा के सरकारी अस्पताल भेजा गया।मिली जानकारी के अनुसार, ट्रैक्टर (क्रमांक CG 12 AT 0497) अहिरन नदी भैरोताल छुराकछार