निवास क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम भीखमपुर की मड़ई का आगाज सोमवार को चंडी पूजन के साथ हुआ बताया गया की सोमवार को पहले दिन अनेकों ग्राम से चंडी पहुंची और नियमानुसार सबसे पहले चंडी स्थल पर विधि विधान से पूजन कर चंडी ब्याही गई इस मौके पर आहिर पारंपरिक भेष भूषा में मादर की थाप पर थिरकते नजर आए ।