दुर्गावती: भेरिया मोड़ के पास NH-19 के ओवर ब्रिज पर रखी गिट्टी पर अनियंत्रित होकर फिसलने से बाइक चालक की हुई मौत
दुर्गावती थाना क्षेत्र अंतर्गत भेरिया मोड़ के पास NH-19 के ओवर ब्रिज पर रखी हुई गिट्टी पर अनियंत्रित होकर फिसलने से मंगलवार की शाम 6:00 बजे बाइक चालक की मौत हो गई । मृतक रामेश्वर माली ग्राम लेदरी थाना चंद जिला कैमूर का निवासी है।