क्रिकेट संयोजक ओपी उरमलिया ने बताया है कि पहला मैच धौवापुरा और पटौहा टीम के बीच खेला गया। धौवापुरा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पटौहा टीम ने निर्धारित 10 ओवर में 101 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करते हुए धौवापुरा टीम 76 रन पर ऑल आउट हो गई, जिससे पटौहा टीम ने मैच अपने नाम किया।दूसरा मैच बराखेरा और रीठी बड़गांव के बीच खेला गया।