जिले के विभिन्न ग्रामों में 27वीं वाहिनी भारत-तिब्बत सीमा पुलिस बल ने सिविक एक्शन प्रोग्राम का आयोजन किया
ITBP द्वारा ग्राम निडेली, नैनगुडा एवं मेटाडोरके में सिविक एक्शन प्रोग्राम का आयोजन किया गया। उपरोक्त कार्यक्रम के अंतर्गत सभी गावों के जरूरतमंद ग्रामीणों को साईकिल, छतरी, सिलाई मशीन एवं दैनिक उपयोग के बर्तनों का वितरण किया गया। इस कार्यक्रम के अंतर्गत उपरोक्त सभी ग्रामों के कुल 61 ग्रामीण लाभान्वित हुए।