बैकुंठपुर: कोरिया में 15 सितंबर तक खुरहा चपका रोग से बचाव के लिए सघन अभियान का 6वां चरण टीकाकरण शुरू हुआ
पशुधन विकास विभाग से प्राप्त निर्देशों के तहत कोरिया जिले में गांव एवं भैंस वंशी पशुओं को खुराहा चक रोग से बचाव हेतु सघन टीकाकरण अभियान का छठा चरण प्रारंभ हुआ है अभियान के सफल संचालन के लिए विभागीय टीकाकरण दल को आवश्यक सामग्री एवं टीका द्रव्य उपलब्ध कराकर रवाना किया गया है