करतला: पत्नी ने इलाज मांगा, पति व जेठानी ने जख्म दे दिया, करतला थाना क्षेत्र का मामला
Kartala, Korba | Sep 17, 2025 बीमार होने पर जब पत्नी ने पति से इलाज कराने की बात कही तो इलाज कराना दूर, उसके साथ बेरहमीपूर्वक मारपीट को अंजाम दिया गया। पीड़िता का पति गजपाल दास महंत ग्राम कल्गामार, थाना करतला का निवासी है। वर्ष 2021 में गजपाल दास महंत के साथ सामाजिक रीति रिवाज से विवाह हुआ था। घटना दिनांक 13 सितम्बर को पीड़िता ने अपनी तबीयत खराब होने से अपने पति को बोली कि मेरा तबियत खराब