बारुन: मेह पंचायत में हादसा: नहर में डूबे ग्रामीण का शव दूसरे दिन किया गया बरामद
बारुन प्रखंड क्षेत्र के मेह पंचायत से एक बड़ी घटना सामने आई। पटना कैनाल नहर से गुरुवार की सुबह एक व्यक्ति का शव बरामद किया गया। मृतक की पहचान मेह पंचायत निवासी 45 वर्षीय रंजय शर्मा के रूप में हुई है।