घरघोड़ा: रायगढ़ जिले के घड़घोड़ा में एसीबी ने किया बड़ा ट्रैप, एनटीपीसी के उप महाप्रबंधक 4.50 लाख रिश्वत लेते रंगेहाथ पकड़े गए
रायगढ़ जिले के घरघोड़ा में एसीबी ने एनटीपीसी तिलाईपाली कार्यालय रायकेरा के उप महाप्रबंधक विजय दुबे को साढ़े चार लाख रुपए रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार किया। मुआवजा भुगतान में घूस की मांग की शिकायत पर की गई इस कार्रवाई को अब तक की सबसे बड़ी ट्रैप कार्यवाही माना जा रहा है। आरोपी के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर आगे की जांच जारी है।